शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं!

नीता: तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
मीता: मैंने एक आसान सा नियम बनाया हुआ है...
.
.
.
.
'रोमांस ठीक 9 बजे शुरू हो जाएगा, चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं!'

रविवार, 21 फ़रवरी 2010

स्लाइड में अपनी पे स्लिप लगा दी

बॉस (बंता से): अपनी प्रेजेंटेशन की शुरुआत एक जोक के साथ करना।
.
.
.
.
बंता ने प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड में अपनी पे स्लिप लगा दी।