रविवार, 26 जुलाई 2009

मैंने एक बार जब किक मारी थी

तीन गपोड़ी दोस्त आपस में बातें कर रहे थे।

पहला बोला: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल 10वीं मंजिल की छत पर पहुंच गई थी!

दूसरा बोला: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल दूसरी कॉलोनी के पार्क में जाकर गिरी थी!


तीसरा बोला: यह तो कुछ भी नहीं, मैंने एक बार जब किक मारी थी तो फुटबॉल गायब ही हो गई थी! कुछ दिन बाद आसमान से जमीन पर आकर गिरी और उस पर एक चिट चिपकी हुई थी, जिस पर लिखा था...
.
.
.
.
'अगर यह फुटबॉल दोबारा चांद पर आई, तो हम वापस नहीं करेंगे!'
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें