रविवार, 22 नवंबर 2009

अब हिसाब बराबर!

संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे।
एक दिन उस बैंक में डकैत घुस गए।

उन्होंने पूरा बैंक लूट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा।
फिर उनसे उनका पर्स, घड़ी और कीमती चीजें छीनने लगे।
संता-बंता भी उसी लाइन में खड़े थे। 

तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया, तो बंता ने उससे पूछा: यह क्या है?
संता ने जवाब दिया: हजार रुपए... जो पिछले महीने मैंने तुझसे उधार लिए थे। अब हिसाब बराबर!
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें