मंगलवार, 9 अगस्त 2011

यही तो जिन्दगी है

गम भी है खुशी भी है
अरे यही तो जिन्दगी है
नाम जिसका जिन्दगी है
सुख दुख से वह बनी है
न नर्क है कहीं न स्वर्ग है कहीं
जो कुछ भी है, है सब यहीं.(कृष्ण धर शर्मा,1999)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें