सोमवार, 26 दिसंबर 2011

ले भाई अपने पांच हजार रुपये

संता और बंता एक जंगल से गुजर रहे थे। अचानक सामने से बंदूकधारी डाकुओं ने उन्हें घेर लिया। बंता ने फौरन अपना बटुआ निकाला और रकम निकालकर संता को देते हुए बोला- ले भाई अपने पांच हजार रुपये जो तूने मुझे उधार दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें