रविवार, 27 जनवरी 2019

बेसन की बर्फी (चक्की) बनाने की विधि – Besan ki Barfi Recipe in Hindi


आवश्यक सामग्री : Besan Barfi Ingredients

·         बेसन_Gram flour – 250 ग्राम,
·         शक्कर_Sugar – 250 ग्राम,
·         देशी घी_Pure Ghee – 200 ग्राम,
·         दूध_Milk – 02 बड़े चम्मच,
·         काजू_Cashew – 02 बड़े चम्मच (बारीक कतरे हुए),
·         बादाम_Almond – 02 बड़े चम्मच (बारीक कतरे हुए),
·         पिस्ता_Pistachios – 01 बड़ा चम्मच (लम्बे कटे हुए),
·         छोटी इलाइची_Green cardamom – 05 नग (छीलकर पीसी हुई)।

बेसन की बर्फी बनाने की विधि : How To Make Besan Ki Barfi

बेसन बर्फी रेसिपी इन हिंदी Besan ki Barfi Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले एक बर्तन में बेसन लेकर उसमें दूध और दो बड़े चम्मच घी डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
अब कढ़ाई में देशी घी डालकर गरम करें। घी गर्म होने पर उसमें बेसन डालें और लगातार चलाते हुए अच्छी तरह से भून लें।
बेसन को एक प्लेट में निकाल कर रख दें। उसके बाद बर्तन में शक्कर और 1/2 कप पानी डालें और चलाते हुए पकाएं। जब शीरे में दो तार की चाशनी बनने लगेतो उसमें बेसन डाल दें और चलाते हुए पकाएं।
साथ ही इसमें इचाइची पाउडरबादाम और काजू भी डाल दें। जब बेसन का मिश्रण जमने वाली स्थिति में पहुंच जाए उसे गैस से उतार लें।
अब बेसन की चक्की जमाने की बारी है। इसके लिए एक समतल थाली में थोड़ा घी डालकर उसकी सतह चिकनी कर लें। इसके बाद बेसन का मिश्रण थाली में कलछी की सहायता से बराबर फैला दें।
बर्फी के ऊपर कतरे हुए पिस्ता डाल दें और चम्मच की सहायता से बर्फी की सतह को बराबर कर दें औ घंटे के लिए रख दें।
लीजिएबेसन की बर्फी बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। बस 2 घंटे बाद बेसन बर्फी Besan Barfi एक तेज चाकू से मनचाहे शेप में काट लें और परोसें। इसे आप एयर टाइट बर्तन में रख कर 15-20 दिनों तक उपयोग कर सकते हैं।

नोट-
·         बेसन की बर्फी बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर बर्फी घंटे के बाद भी जम नहीं रही हैतो उसे कढ़ाई में फिर से 2-3 मिनट भून लें और जमा दें।
·         अगर आपकी बर्फी जमने के बाद बेहद सख्त हो जाएतो उसे छोटे- छोटे पीस में तोड़ लें और उसमें 1/2 कप दूध मिलाकर फिर से पकाएं और मिश्रण एकसार होने पर पुन: जमा लें।

प्रस्तुति- अर्चना शर्मा (Archana Sharma)




रसीले गुलाब जामुन


मावामिल्क पाउडर या रेडी मिक्स से गुलाब जामुन तो बनते ही हैं. 
हम बता रहे हैं रवा और दूध से गुलाब बनाने का तरीका. रेसिपी आसान है और गुलाब जामुन का स्वाद भी उम्दा होता है.

कितने लोगों के लिए : 4 - 6
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
मील टाइप : वेज

सामग्री 
टीस्पून घी
कप सूजी\रवा
1 1/2 
कप दूध
कप पानी
कप शक्कर

विधि 
सबसे पहले मीडियम आंच पर कड़ाही रखें.
इसमें घी डालकर गर्म करें.
घी के गर्म होते ही इसमें बारीक वाली सूजी डालकर 2-3 मिनट तक चलाते हुए भूनना है.
सूजी अच्छी तरह भूनने के बाद इसमें एक कप दूध डालें. फिर आधा चम्मच शक्कर डालकर मिलाते हुए पकाएं.
दूध सूखने के बाद आधा कप और दूध डालें. इस बात का ध्यान रखें कि सूजी की गुठलियां न बनें. इसलिए इसे अच्छी तरह चलाते हुए मिलाएं.
इसे तब तक पकाएं जबतक दूध सूख नहीं जाता है और सूजी का बढिया आटा नहीं बन जाता.
आंच से उतारकर इस आटे को ठंडा कर लें.
ठंडा होने के बाद आटे या मिश्रण को एक प्लेट पर निकाल लें और अच्छी तरह गूंद लें.
गूंदने से पहले हथेलियों पर थोड़ा-सा घी लगा लें. और मिश्रण को 8-10 मिनट तक गूंदें.
बढ़िया मुलायम आटा तैयार होने के बाद हथेलियों पर फिर से घी लगा लें और आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें. अगर लोइयों में क्रैक आ रहा है तो फिर से आटे को गूंद लें.
पुरे आटे से 16-18 लोइयां बन जाएंगी.
अब कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. आंच धीमी रखें और घी में एक-एक करके 10-12 लोइयां डालकर फ्राई करें.
लोइयां पकने में 7-8 मिनट का समय लगेगा. जब गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो घी से निकाल लें.
जब तक गुलाब जामुन फ्राई हो रहे हैं तब एक दूसरे बर्तन में एक पानी और एक शक्कर डालकर आंच पर रखें.
जब शक्कर अच्छी तरह घुल जाए तब आंच बंद कर दें.
इतनी देर में गुलाब जामुन भी पक जाएंगे.

इसी तरीके से बाकी लोइयों को फ्राई कर लें.
इन पकी लोइयों या गुलाब जामुन को चाशनी में डालें और आंच पर रखकर एक उबाल लगा लें.
आंच से उतारकर गुलाब जामुन को 1-2 घंटे तक चाशनी में डूबे रहने दें.
इसके बाद निकालकर मजे से रवा वाले गुलाब जामुन का स्वाद लें.
साभार-पकवानगली 
प्रस्तुति-अर्चना शर्मा