शनिवार, 15 अगस्त 2020

धरती माँ

धरती माँ ओ धरती माँ
तुम हो कितनी अच्छी माँ 
बिन मांगे ही सबकुछ देती
तुम हो कितनी सच्ची माँ
भेदभाव तुम ना कर पाती
सब बच्चों की प्यारी माँ
अच्छे-बुरे सभी को सेती
तुम हो सबसे न्यारी माँ

                (कृष्ण धर शर्मा, 23.03.2019)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें