रविवार, 29 सितंबर 2024

अक्तूबर का महीना

गर्मी की तपती चिलचिलाती धूप

और बरसात की बेतरह उमस के बाद

जब आता है अक्तूबर का महीना

मिलती है थोड़ी शांति

शरीर को भी और आत्मा को भी

और किसान को भी

जो बेहद थक चुके होते हैं इन

चार-पाँच महीनों में 

अपनी खेती-बाड़ी के काम से

            कृष्णधर शर्मा 29.9.24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें