मिल जाएं जब पुलिस और पंडे, फीके लगते हैं फिर गुंडे
डील-डौल से वजन में भारी, मांगते रहते सबसे रंगदारी
कृष्णधर शर्मा 30.11.24
मिल जाएं जब पुलिस और पंडे, फीके लगते हैं फिर गुंडे
डील-डौल से वजन में भारी, मांगते रहते सबसे रंगदारी
कृष्णधर शर्मा 30.11.24
कई सारे फायदे होते हैं
पूरे छह फुट का आदमी होने के
मसलन पुलिस या फौज की भर्ती में
मिलती है वरीयता, प्राथमिकता
या अन्य किसी भी लाइन में
अलग से ही पहचान में आ जाता है
देखने वाले भी देते हैं इज्जत
पूरे छह फुट के आदमी को
मगर कई सारे नुकसान भी होते हैं
पूरे छह फुट का आदमी होने के
जैसे कि बस की स्लीपर सीट में
सिर या पैर को मोड़कर लेटना पड़ता है
ट्रेन के साइड लोअर या अपर बर्थ में भी
पूरा फिट नहीं हो पाता है
पूरे छह फुट का आदमी
गाँव-देहात के कई पुराने दरवाजों में
अपना ही सिर टकराकर बन जाता है
लोगों की सहानुभूति का पात्र
और खुद ही हंस पड़ता है
शर्मिंदगी से बचने के लिए
पूरे छह फुट का आदमी
किस्से तुम्हारे भी कुछ कम नहीं थे मेरे दोस्त
हमने तो अपने बता दिए तुम अपने छुपा गए
कृष्णधर शर्मा 26.11.24