शनिवार, 30 नवंबर 2024

पूरे छह फुट का आदमी

कई सारे फायदे होते हैं

पूरे छह फुट का आदमी होने के

मसलन पुलिस या फौज की भर्ती में

मिलती है वरीयता, प्राथमिकता

या अन्य किसी भी लाइन में

अलग से ही पहचान में आ जाता है

देखने वाले भी देते हैं इज्जत

पूरे छह फुट के आदमी को

मगर कई सारे नुकसान भी होते हैं

पूरे छह फुट का आदमी होने के

जैसे कि बस की स्लीपर सीट में

सिर या पैर को मोड़कर लेटना पड़ता है

ट्रेन के साइड लोअर या अपर बर्थ में भी

पूरा फिट नहीं हो पाता है

पूरे छह फुट का आदमी

गाँव-देहात के कई पुराने दरवाजों में

अपना ही सिर टकराकर बन जाता है

लोगों की सहानुभूति का पात्र

और खुद ही हंस पड़ता है

शर्मिंदगी से बचने के लिए

पूरे छह फुट का आदमी

           कृष्णधर शर्मा 30.11.24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें