एक दिन रामू अपने चार साल के लड़के को डॉक्टर के पास ले गया
रामू – डॉक्टर , देखो ना मेरे लड़के ने मेरे फ्लैट की चाबी निगल ली है.
डॉक्टर – कब निगली लड़के ने चाबी ?
रामू - दस दिन हो गए.
डॉक्टर – क्या? दस दिन? और् इतने दिन के बाद तुम उसे मेरे पास ला रहे हो?
रामू – वो इतने दिन हमारे पास डुप्लिकेट चाबी थी वो भी आज गुम हो गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें