मंगलवार, 9 अगस्त 2011

वह है कविता

एक छोटी सी चिंगारी है कविता
एक आंदोलन की तैयारी है कविता
जनजागरण का काम करे कविता
भ्रष्टों की नींद हराम करे कविता
जो नयी चेतना लाये है वह कविता
जो शांति का पाठ पढ़ाये है वह कविता
जो ज्ञान की ज्योति जलाये है वह कविता
जो सर्वत्र प्रकाश फैलाये वह है कविता.(कृष्ण धर शर्मा,1999)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें