मंगलवार, 9 अगस्त 2011

स्वतंत्र रहेंगे जब तक

उड़ रहे हैं पंछी खुले आसमान में
कलरव करते हुये
जीवन का सच्चा आनंद लेते हुये
मस्त गगन में उड़ते हुये
ना कोई चिंता ना कोई बीमारी है उन्हें
स्वतंत्रता जान से भी ज्यादा प्यारी है उन्हें
स्वतंत्र रहेंगे जब तक वह
तभी तक खुश रह पायेंगे
हो गये अगर परतंत्र तो
हमारी तरह वह भी
तनावग्रस्त हो जायेंगे.(कृष्ण धर शर्मा,2003)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें