मंगलवार, 9 अगस्त 2011

मैं बेरोजगार हूं

मैं बेरोजगार हूं
मैंने न जाने कितने आवेदन किये
कितने ही लोगों से निवेदन किये
जाने कितने ही दफ्तरों के चक्कर काटे
कितनी ही गलियों की खाक छानी
न दिन को दिन माना
न रात को रात मानी
न जाने कितने ही जूतों के घिस गये तले
फिर भी मैं और चलने को तैयार हूं
क्योंकि मैं बेरोजगार हूं.(कृष्ण धर शर्मा,2000)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें