सोमवार, 29 अगस्त 2011

खांसी के लिए

[१] १०-१५ तुलसी के पत्ते और ८-१० काली मिर्च की चाय बनाकर पीने से खांसी-जुकाम व बुखार ठीक हो जाता है.
[२] मुलहठी,कत्था और बबूल की गोंद प्रत्येक दस ग्राम लेकर कूट-पीसकर कपडे से छान लें. अदरक के रस में २-३ घंटे घोंटकर चने के बराबर की गोलियां बना लें और १-१ गोली चूसते रहें.खांसी में आराम होगा.
[३] मुलहठी,काली मिर्च १ -१ तोला भून कर पीस लें और ढाई तोला पुराने गुड़ में मिला लें.मटर जितनी गोलियां बना लें और पानी के साथ सेवन करें. खांसी जड़ से ठीक हो जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें