"जिंदगी ख़ूबसूरत है, बस जीना आना चाहिए" *कृष्णधर शर्मा*
सोमवार, 29 अगस्त 2011
जुकाम के लिए
६ ग्राम अदरक के बारीक टुकड़े करें व ७ ग्राम काली मिर्च को कूट लें फिर बीस ग्राम पुराना गुड़ मिलाकर सबको ढाई सौ ग्राम पानी में औटायें. जब चौथाई पानी रह जाए तो उतार कर छान लें और कुछ ठंडा करके पी जाएँ, २-३ दिन सेवन करने से जुकाम दूर हो जाएगा.
यह नुस्खा हल्के फुल्के खांसी जुकाम में तुरन्त फायदेमंद है। लेकिन अन्य एलर्जिक छींकों, नाक बहने और सांस से संबंधित समस्याएं होने पर अन्य चिकित्सक द्वारा सुझाई दवाईंया लें। http://rajey.blogspot.com/2011/08/blog-post_29.html
यह नुस्खा हल्के फुल्के खांसी जुकाम में तुरन्त फायदेमंद है। लेकिन अन्य एलर्जिक छींकों, नाक बहने और सांस से संबंधित समस्याएं होने पर अन्य चिकित्सक द्वारा सुझाई दवाईंया लें।
जवाब देंहटाएंhttp://rajey.blogspot.com/2011/08/blog-post_29.html