सोमवार, 12 सितंबर 2011

डॉक्टर साहब ने कहा

एक युवती ने हड़बड़ी में कहीं जाते देखकर अपने डॉक्टर पिता से कहा- क्या बात है पापा? आप इतनी जल्दी में कहां जा रहे हैं? डॉक्टर साहब ने कहा- अभी-अभी फोन आया था- हाय मैं मर जाऊंगा... तुरंत आ जाओ। नवयुवती ने शरमाकर कहा- पापा पापा...! वह... वह फोन आपके लिए नहीं, मेरे लिए आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें