सोमवार, 12 सितंबर 2011

'यहां सोने पर लोन मिलता है'

एक बार रमन जब बैंक गया तो देखा कि वहां लगी तख्ती पर कुछ लिखा है। उसके समझ में कुछ नहीं आया तो उसने अपने पास कुर्सी पर बैठे व्यक्ति से पूछा, भाई साहब! इस तख्ती पर क्या लिखा है आप बताएंगे क्या? अपरिचित व्यक्ति ने कहा- उसमें लिखा है, 'यहां सोने पर लोन मिलता है।' फिर क्या था, रमन वहीं कुर्सी पर सो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें