सोमवार, 12 सितंबर 2011

कैनवास खरीदों और पेंटिंग करो

थके हुए रमन को डॉक्टर ने सलाह दी- 'तनाव कम करने की कोशिश करो। ऐसा करो कल छुट्टी ले लो। बाजार से रंग और कैनवास खरीदों और पेंटिंग करो। बहुत मजा आएगा। जब तीन दिन बाद रमन सूजी आंखें लेकर डॉक्टर साहब के पास गया। डॉक्टर बोले- ये क्या हुआ तुम्हारी आंखों को। रमन झल्लाकर बोला- आपने पेंटिंग करने की सलाह दी थी। तीन दिन से लगातार दिन-रात जाग कर पेंटिंग कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें