"जिंदगी ख़ूबसूरत है, बस जीना आना चाहिए" *कृष्णधर शर्मा*
सोमवार, 12 सितंबर 2011
जज ने वकील को डांटा
एक बार पेशी के दौरान जज ने वकील को डांटा और कहा- मिस्टर! तुम अपनी लिमिट क्रॉस कर रहे हो। वकील- कौन साला ऐसा कहता है। जज ने डांट कर फिर कहा- अरे, तुमने गाली दी! वकील महोदय मायूस होकर बोले- नहीं माई लॉर्ड, मैंने कहा कि कौन सा ऐसा लॉ कहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें