"जिंदगी ख़ूबसूरत है, बस जीना आना चाहिए" *कृष्णधर शर्मा*
सोमवार, 12 सितंबर 2011
शादी का प्रस्ताव
एक बार रास्ते से जा रहे पति से पत्नी ने कहा- देखो जी! उस पियक्कड आदमी को देख रहे हो? आठ साल पहले मैंने ही उसका शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। तब से वह ऐसा ही घूम रहा है। पति बोला- वाह ! इतना लंबा सेलिब्रेशन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें