सोमवार, 6 जून 2016

10x10 की जिंदगी


10x10 की जिंदगी भी जिंदगी ही होती है
10x10 में रहनेवालों के भी सपने होते हैं
जैसे कि 100x100 या 1000x1000 में
रहने वालों के होते हैं
10x10 के कमरे में भी
चल जाती है गृहस्थी
बेडरूम किचन और पूजाघर
भी होते हैं 10x10 में
जरा छोटे तो होते हैं आकार में
मगर सुख भरपूर रहता है
फोन करके नहीं ढूंढना पड़ता है
मिल जाते हैं एक ही कमरे में सब
एक-दूसरे की दुःख-तकलीफ और पीड़ा
महसूस और साझा करते हैं
खाने के समय के अलावा भी
दिन में कई बार मिलते हैं आपस में
10x10 में रहनेवाले
कुल मिलाकर अगर यह कहें कि
10x10 में रहने वाले एक शानदार
जीवन जीते हैं 100x100 या
1000x1000 वालों की तुलना में
तो अतिश्योक्ति तो कतई न होगी

                  (कृष्ण धर शर्मा, २०१६)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें