युग
बदले शासक बदले
बदला
नहीं तुम्हारा भाग्यहाय हिरण तुम छले गए
हर युग में स्त्री की तरह
न्याय की देवी की आँखों में
बांध दी गई काली पट्टी
सुन तो सके पर देख न पाये
साजिश हुई युगों से ऐसी
न्याय हुआ न रामराज में
और न होगा कलयुग में भी
समय भले ही बदल गया हो
सोच मगर बदली है नहीं
अत्याचार सहते रहना
शायद नियति तुम्हारी है
रामराज हो भले मगर
धोबी की सोच तो भारी है...
(कृष्ण धर शर्मा, ७.२०१६)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें