"जिंदगी ख़ूबसूरत है, बस जीना आना चाहिए" *कृष्णधर शर्मा*
शनिवार, 15 अगस्त 2020
सर्वे भवन्तु सुखिनः
क्यों
मांगते हो भगवान् से कुछ
भी सिर्फ अपने लिए ही क्या
तुम्हारी ही समस्याएं दुःख,
पीड़ा सबसे अधिक हैं क्या
तुम्हें नहीं लगता कि भगवान्
से मांगा जाये सर्वे
भवन्तु सुखिनः सर्वे
सन्तु निरामयः क्यों
भूल जाते हो कि सर्वे
में तुम भी आते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें