शनिवार, 15 अगस्त 2020

आदमी क्या करेगा!

 खेतों में जुताई-बुवाई-कटाई-मिंजाई
धान कुटाई, दाल-दलहन और पिसाई
यह सब काम मशीनें करेंगी
तो फिर आदमी क्या करेगा!
गड्ढा खुदाई, तालाब खुदाई, मेड बनवाई
घर बनाने का काम मशीनें करेंगी
तो फिर आदमी क्या करेगा!
आटा गूंधने के लिए आटा मेकर
रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर
तो फिर आदमी क्या करेगा!
फैक्टरी में काम करने के लिए
मजदूर की जगह दैत्याकार मशीनें
कठिन काम करने के लिए रोबोट
तो फिर आदमी क्या करेगा!
समय बिताने के लिए टीवी मोबाइल
बच्चा पैदा करने के लिए
टेस्टट्यूब बेबी सेंटर
तो फिर आदमी क्या करेगा!
फिर आदमी आन्दोलन करेगा...

      (कृष्ण धर शर्मा, 11.6.2019)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें