रोजी-रोटी
कमाने या
किसी
जरूरी काम से
घर
से निकलकर सड़क पर
चलते
हुए अचानक से
किसी
तेज रफ़्तार वाहन से
किसी
के टकराकर
दुर्घटना
में मर जाने से
नहीं
रूकती है सड़क
और
नहीं रुकते हैं ज्यादा देर तक
सड़क
पर चलने वाले भी
मगर
रुक जाती हैं कई जिंदगियां
मरने
वाले के घर में
जो
चलती थीं
मरनेवाले
के चलते रहने से
(कृष्णधर शर्मा 18.7.2021)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें