शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

नफरत नहीं करता मैं

 

कुल मिलाकर एक ही तो अच्छाई है मुझमें

नफरत करनेवालों से भी नफरत नहीं करता मैं

कोई लाख बुरा करले ये उसका करम

बदला लेने की कभी नीयत नहीं रखता मैं

                 कृष्णधर शर्मा 26.12.24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें