सोमवार, 16 अप्रैल 2018

"नमो अन्धकारं" - दूधनाथ सिंह

 "उन्हें तो अपने पति-परमेश्वर से मतलब था। वे उन संस्कारों से आई थीं ,जहाँ औरतें यह मानकर चलती हैं कि मर्द तो कुत्ता होता ही है। भड़िहाई तो उसका गुण-धर्म है। सो, कुंतीजी के लिए इसका कोई अर्थ नहीं था कि गुरु कितनी हाँडियों में मुँह डालते हैं।" "नमो अन्धकारं" - दूधनाथ सिंह



#साहित्य_की_सोहबत

#पढ़ेंगे_तो_सीखेंगे

#हिंदीसाहित्य

#साहित्य

#कृष्णधरशर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें