साइंस क्लास में एक्सपेरिमेंट के दौरान टीचर ने तीन अलग-अलग जार में एक-एक कीड़ा रखा।
उनमें से पहले जार में शराब थी।
दूसरे जार में सिगरेट का धुआं था।
तीसरे जार में मिट्टी थी।
अगले दिन यह रिजल्ट सामने आया:
शराब वाले जार का कीड़ा- मर गया
सिगरेट वाले जार का कीड़ा- मर गया
मिट्टी वाले जार का कीड़ा- जिंदा रहा
अब टीचर ने सभी स्टूडेंट्स से पूछा: तो बच्चो, इस एक्सपेरिमेंट से आपने क्या सीखा?
.
.
.
.
पप्पू तुरंत बोला: अगर आप शराब, सिगरेट पीते हैं, तो आपके पेट में कीड़े नहीं होंगे। :)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें