मैं फौजी नहीं बनना चाहता था
पर दुर्भाग्य मैं फौजी बन गया
मुझे तो पश्चाताप होता था
अगर गलती से कहीं चींटी भी
मर गई मुझसे तो
यहां पर तो इंसानों को मारना पड़ता है
और ऐसे इंसानों को
जिन्हें ना कभी देखा है
न तो जिनसे दश्मनी है कोई
फिर भी मन को मारकर
मारना ही पड़ता है उन्हें
फौज में आने से पहले
इरादे बड़े अच्छे हुआ करते थे
कि करेंगे देश के लिये
कुछ ऐसा काम
कि दुनिया भर में फैले
हमारे भारत का नाम
पर फौज में आकर तो हम
मशीनी रोबोट होकर रह गये हैं
जिसे "फायर" शब्द सुनकर
चलानी होती हैं
अंधाधुंध गोलियां
बिना यह सोचे कि
इन गोलियों से कोई
अपराधी मर रहा है
या मर रहा है कोई निर्दोष
हमें तो कभी-कभी
उन्हें भी मारने को कहा जाता है
कि जिनसे हम कभी-कभी सीमा पर
दूर से ही हाथ हिलाकर
दुआ-सलाम भी कर लिया करते थे
दुख तब और भी ज्यादा लगता है
जब अपने कथित दुश्मन को मारने के लिये
कोई ठोस वजह या सार्थक उद्वेश्य
सामने नहीं होते
और तब मन में एक सवाल आता है
कि कहीं हम भी तो
भाड़े के हत्यारों की तरह तो नहीं
जो पैसा लेकर
किसी को भी मार देते हैं?(कृष्ण धर शर्मा,2011)
पर दुर्भाग्य मैं फौजी बन गया
मुझे तो पश्चाताप होता था
अगर गलती से कहीं चींटी भी
मर गई मुझसे तो
यहां पर तो इंसानों को मारना पड़ता है
और ऐसे इंसानों को
जिन्हें ना कभी देखा है
न तो जिनसे दश्मनी है कोई
फिर भी मन को मारकर
मारना ही पड़ता है उन्हें
फौज में आने से पहले
इरादे बड़े अच्छे हुआ करते थे
कि करेंगे देश के लिये
कुछ ऐसा काम
कि दुनिया भर में फैले
हमारे भारत का नाम
पर फौज में आकर तो हम
मशीनी रोबोट होकर रह गये हैं
जिसे "फायर" शब्द सुनकर
चलानी होती हैं
अंधाधुंध गोलियां
बिना यह सोचे कि
इन गोलियों से कोई
अपराधी मर रहा है
या मर रहा है कोई निर्दोष
हमें तो कभी-कभी
उन्हें भी मारने को कहा जाता है
कि जिनसे हम कभी-कभी सीमा पर
दूर से ही हाथ हिलाकर
दुआ-सलाम भी कर लिया करते थे
दुख तब और भी ज्यादा लगता है
जब अपने कथित दुश्मन को मारने के लिये
कोई ठोस वजह या सार्थक उद्वेश्य
सामने नहीं होते
और तब मन में एक सवाल आता है
कि कहीं हम भी तो
भाड़े के हत्यारों की तरह तो नहीं
जो पैसा लेकर
किसी को भी मार देते हैं?(कृष्ण धर शर्मा,2011)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें