अजीब सी अनुभूति होती है
कभी कभी जिन्दगी में
जब हम खुद को
चौराहे पर खड़ा पाते हैं
इधर जायें या जायें उधर
कुछ समझ नहीं पाते हैं
चुन तो लेते हैं राह कोई
पर सही है या गलत
यह तय नहीं कर पाते हैं
कर तो लेते हैं
जल्दबाजी में कोई फैसला
पर हुआ गलत तो
जीवन भर पछताते हैं.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
कभी कभी जिन्दगी में
जब हम खुद को
चौराहे पर खड़ा पाते हैं
इधर जायें या जायें उधर
कुछ समझ नहीं पाते हैं
चुन तो लेते हैं राह कोई
पर सही है या गलत
यह तय नहीं कर पाते हैं
कर तो लेते हैं
जल्दबाजी में कोई फैसला
पर हुआ गलत तो
जीवन भर पछताते हैं.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें