नमस्कार,
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम-आप बहुत कुछ पीछे छोड़कर आगे बढ़ते जाते हैं. हम अपने समाज में हो रहे सामजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक बदलावों से या तो अनजान रहते हैं या जानबूझकर अनजान बनने की कोशिश करते हैं. हमारी यह प्रवृत्ति हमारे परिवार, समाज और देश के लिए घातक साबित हो सकती है. अपने इस चिट्ठे (Blog) "समाज की बात - Samaj Ki Baat" में इन्हीं मुद्दों से सम्बंधित विषयों का संकलन करने का प्रयास मैंने किया है. आपके सुझावों का हार्दिक स्वागत रहेगा...कृष्णधर शर्मा - 9479265757

गुरुवार, 29 दिसंबर 2011

विश्व की सबसे ऊंची इमारतें

        बुर्ज खलीफा 
निर्माण वर्ष-2010
तलों की कुल संख्या-162

ऊंचाई- ८२८ मीटर

देश- संयुक्त अरब अमीरात

शहर- दुबई

शिल्पकार- एड्रियन स्मिथ


File:Burj Khalifa building.jpg

                   ताइपै-१०१  
निर्माण वर्ष-2004
तलों की कुल संख्या-101
ऊंचाई- ५०९ मीटर
देश- ताइवान
शहर- xinyi जिला , तैपे
शिल्पकार- सी .वाई. ली





  शंघाई वर्ल्ड फाइनेंसिअल सेंटर
निर्माण वर्ष- २००८
तलों की कुल संख्या- १०१
ऊंचाई- ४९२ मीटर
देश- चीन
शहर- शंघाई
शिल्पकार- काह्न पेडरसन फॉक्स (Kohn Pedersen Fox) 



  इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर 
निर्माण वर्ष- २०१०
तलों की कुल संख्या- ११८
ऊंचाई- ४८४ मीटर
देश- चीन
शहर- हॉन्ग कान्ग
शिल्पकार- Wong & Ouyang (HK) ल्त्द


International Commerce Centre 201006.jpg



पेट्रोनस टावर 
निर्माण वर्ष- १९९८
तलों की कुल संख्या- ८८
ऊंचाई- ४५१ मीटर
देश- मलेशिया
शहर- क्वालालम्पुर
शिल्पकार- Cesar पल्ली