जाने कब से छाया था अंधेरा
कुछ नजर न आ रहा था
कहां क्या हो रहा था
कुछ समझ न आ रहा था
एक दिन अचानक सब कुछ
शीशे की तरह साफ हो गया
अंधेरे का तो नामोनिशां ही मिट गया
जाने कहां से आकर रोशनी
सब कुछ उजला कर गई
जहां तक छाया था अंधेरा
प्रकाश ही प्रकाश भर गई.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
कुछ नजर न आ रहा था
कहां क्या हो रहा था
कुछ समझ न आ रहा था
एक दिन अचानक सब कुछ
शीशे की तरह साफ हो गया
अंधेरे का तो नामोनिशां ही मिट गया
जाने कहां से आकर रोशनी
सब कुछ उजला कर गई
जहां तक छाया था अंधेरा
प्रकाश ही प्रकाश भर गई.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें