एक फूल
रात की किसी अंधी गाँठ में
घाव की तरह खुला है
किसी बंजर प्रदेश में
और उसके रंग में जादू है
टूटती हुई गृहस्थी,
छूटती हुई नौकरी, अपमान
और असुरक्षा
के तनाव में टूटते हुए मस्तिष्क से
निकली है कोई कविता
जिसके क्रोध और दुख और घृणा में
कला है
ख़ाली बरतनों, दवाइयों
की शीशियों
और मृत्यु की गहरी गंध से भरे
कमरे में
हँसता है वह ढाई साल का बच्चा
और उसके दूधिया दाँतों में
ग़ज़ब की चमक है!
उदय प्रकाश
#समाजकीबात #samajkibaat
#Sahitya #साहित्य समाजकीबात samajkibaat
Sahitya साहित्य
#कृष्णधरशर्मा #Krishnadharsharma कृष्णधरशर्मा Krishnadharsharma