नमस्कार,
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम-आप बहुत कुछ पीछे छोड़कर आगे बढ़ते जाते हैं. हम अपने समाज में हो रहे सामजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक बदलावों से या तो अनजान रहते हैं या जानबूझकर अनजान बनने की कोशिश करते हैं. हमारी यह प्रवृत्ति हमारे परिवार, समाज और देश के लिए घातक साबित हो सकती है. अपने इस चिट्ठे (Blog) "समाज की बात - Samaj Ki Baat" में इन्हीं मुद्दों से सम्बंधित विषयों का संकलन करने का प्रयास मैंने किया है. आपके सुझावों का हार्दिक स्वागत रहेगा...कृष्णधर शर्मा - 9479265757

सोमवार, 13 मार्च 2017

साजिश



हमारे सीधे-सादे गाँव को
शहर बनाने की साजिश है
लोगों के आपसी प्यार को
जहर बनाने की साजिश है
समझ नहीं पा रहे हैं
गाँव के लोग भोले-भाले
कुदरत की नेमतों को
कहर बनाने की साजिश है
मिलजुलकर जहाँ रहते हैं
सदियों से गाँव के लोग
उस गाँव को अब मतलबी
शहर बनाने की साजिश है
देते हैं साथ एक-दूसरे का
सुख-दुःख में जहाँ पर
उस भाईचारे को अब
बेअसर बनाने की साजिश है
उगती हैं जहाँ खेतों में
अमृतमयी फसलें
उन खेतों को ही अब यहाँ
बंजर बनाने की साजिश है
बहती हैं जहाँ गाँवों में
नदियाँ मीठे पानी की
उस पानी को भरकर बोतलों में
दौलत कमाने कि साजिश है 
कर लेते थे जहाँ आपसी
लड़ाई-झगड़ों का निपटारा
पंच-परमेश्वरों को ख़तम कर
कचहरियाँ बनाने की साजिश है
अब भी नहीं चेते अगर तो
बचा नहीं पायेगा कोई तुमको
समझते क्यों नहीं आखिर कि
तुम्हें ही ख़त्म करने की साजिश है!
(कृष्ण धर शर्मा, 7.3.2017)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें