जब फैक्ट्री से उसकी ट्रक माल भरकर बाहर निकली तो खुशी उसके चेहरे पर साफ-साफ झलक रही थी. इसका कारण भी साफ था कि उसका नंबर लग जाने से ट्रक आज ही लोड हो गई जिसका फायदा यह हुआ कि होली का त्योहार मनाने वह अपने घर पहुंच सकता था. वह था तो ट्रक ड्राइवर मगर स्वाभाव से काफी सात्विक था यानी कि ड्राइवरों की आम बुराई जैसे कि नशाखोरी वगैरह से काफी दूर था और गाड़ी भी बहुत संभाल कर चलाता था.
वह फैक्ट्री से अपनी ट्रक लेकर निकला. आगे एक भीड़-भाड़ वाले इलाके से वह गुजर रहा था कि पीछे से एक मोटरसाइकल सवार आ रहा था जो कि जगह काफी कम होने के बाद भी आगे निकलना चाहता था मगर अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा जिससे उसे कुछ चोट लग गई. इसमें हालांकि ट्रक ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी मगर मोटरसाइकल सवार के चीखने-चिल्लाने से भीड़ ने ट्रक को घेर लिया. उसमें से कुछ लोग चिल्लाने लगे कि मारो साले को, ये ट्रक ड्राइवर ऐसे ही होते हैं साले शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और ट्रक ड्राइवर के बहुत सफाई देने के बाद भी भीड़ ने उसे ट्रक के बाहर खींच लिया और मार-मार कर अधमरा कर दिया. ट्रक ड्राइवर अब होली मनाने घर पहुंचने के बजाय हॉस्पिटल पहुंच गया....(कृष्ण धर शर्मा,2007)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें