"वह किस स्त्री की बात कर रहा है, यह मुझे पूछने की जरूरत नहीं थी। स्कूल में जब भी आपसी बातचीत में 'उस स्त्री' का जिक्र करता था, तो उसका मतलब मिसेज ज्याफ्रे से होता था। ज्यादातर लोगों का आपसी बातचीत का विषय भी वही रहती थी। इस दृष्टि से स्कूल में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति थी। रहस्यमय भी, क्योंकि उसके अतीत को लेकर कई तरह की बातें लोगों से सुनने को मिल जाती थीं, एक बात जो सबसे ज्यादा प्रचलित थी, वह यह थी कि मॉली क्राउन उसके पति की कोई संतान नहीं है। "मॉली आधी हिंदुस्तानी है"। कोहली कहा करता था "जब कि इसका पति इसकी तरह खालिस अंग्रेज था"। बीस साल यह एक राजकुमारी की गवर्नेस रही है। उसी जमाने में सुना है कि..."। (न आनेवाला कल- मोहन राकेश)
#साहित्य_की_सोहबत #पढ़ेंगे_तो_सीखेंगे
#हिंदीसाहित्य #साहित्य #कृष्णधरशर्मा
Samajkibaat समाज
की बात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें