बम-बारूद बनवाने वाले
बम-बारूद बनाने वाले
बम-बारूद बेचने वाले
बम-बारूद खरीदने वाले
बम-बारूद का इस्तेमाल करने वाले
यह सब लोग इंसान होते होते हैं
हाँ, मगर बम विस्फोट में मरने
वाले
शायद इंसान नहीं होते
वः तो होते हैं कीड़े-मकोड़े जैसे
जिनकी किसिस को जरुरत नहीं होती
इसलिए तो उन्हें चुना जाता है इंसानों द्वारा
अपने बम-बारूद का उपयोग करने के लिए...
कृष्णधर शर्मा 12.8.23
#साहित्य_की_सोहबत #पढ़ेंगे_तो_सीखेंगे
#हिंदीसाहित्य #साहित्य #कृष्णधरशर्मा
Samajkibaat समाज
की बात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें