बिना किसी ओटीपी, पिन या यूपीआई ट्रांजैक्शन के भी आपका
बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश, झारखंड और
महाराष्ट्र से सामने आए आधार-इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) फ्रॉड के मामलों
ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इन मामलों में साइबर अपराधियों ने
सिलिकॉन की मदद से लोगों के फिंगरप्रिंट्स की हूबहू कॉपी बनाई और बिना किसी
जानकारी के उनके खातों से पैसे निकाल लिए।
इस खतरे से बचने के लिए UIDAI ने
बायोमेट्रिक्स को लॉक करने की सुविधा दी है। आइए जानते हैं आप अपने आधार को कैसे
सुरक्षित बना सकते हैं। बायोमेट्रिक्स लॉक
करना क्यों है 'सुरक्षा कवच'? जब आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कर
देते हैं, तो कोई भी व्यक्ति आपके फिंगरप्रिंट या आइरिस (आंखों की पुतली) के
स्कैन का इस्तेमाल करके आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएगा। यह AePS के
जरिए होने वाली अवैध निकासी को पूरी तरह से रोक देता है।
आधार बायोमेट्रिक्स लॉक करने के आसान स्टेप्स आप घर बैठे UIDAI
की
वेबसाइट या mAadhaar ऐप के जरिए इसे इनेबल कर सकते हैं:
वेबसाइट के माध्यम से विजिट करें: UIDAI
वेबसाइट
या नए Aadhaar एप पर जाएं। विकल्प चुनें: 'My Aadhaar' टैब के अंदर 'Lock/Unlock
Biometrics' पर क्लिक करें। लॉगिन: अपना 12 अंकों का आधार
नंबर और कैप्चा कोड भरें। सत्यापन: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को
दर्ज करें। एक्टिवेट: 'Enable Locking Feature' पर क्लिक करें।
अब आपका बायोमेट्रिक्स पूरी तरह सुरक्षित है। नोट: जब भी आपको सिम कार्ड खरीदने या
बैंक केवाईसी के लिए अंगूठा लगाने की जरूरत हो, तो आप इसी
प्रक्रिया से इसे 'अनलॉक' कर सकते हैं। काम होने के बाद यह स्वतः फिर से लॉक हो जाता है।
वर्चुअल आईडी (VID): पहचान छिपाने का स्मार्ट तरीका अगर आप
किसी एजेंसी को अपना असली आधार नंबर नहीं देना चाहते, तो आप वर्चुअल
आईडी (VID) का उपयोग कर सकते हैं। यह 16 अंकों का एक अस्थायी नंबर होता
है। VID जनरेट करने का
तरीका UIDAI के 'VID
Generator' लिंक पर जाएं। आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करें। 'Generate VID' विकल्प
को चुनें। आपके मोबाइल पर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी एसएमएस के जरिए
भेज दी जाएगी। इसका इस्तेमाल आप e-KYC के लिए कर सकते हैं। डिजिटल दौर में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
अपने आधार बायोमेट्रिक्स को आज ही लॉक करें ताकि आपकी मेहनत की कमाई साइबर ठगों की
पहुंच से बाहर रहे।
#samajkibaat #समाजकीबात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें