कितनी खुशी होती है मन को
मिल जाता है जब कुछ मनचाहा
मन में उठने लगती हैं
खुशियों की हिलोरें
झूम उठता है तन बदन सारा
लगने लगता है सब कुछ प्यारा
मिल जाती हैं जब
खुशियां ढेर सारी
ते कभी कभी
भर आती हैं आंखें भी
आ जाते हैं आंखों में
कुछ बूंद आंसू भी
मगर ये आंसू दुख के नहीं
खुशी के होते हैं
जी हां! मानिये यकीन
आंसू खुशी के भी होते हैं.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
मिल जाता है जब कुछ मनचाहा
मन में उठने लगती हैं
खुशियों की हिलोरें
झूम उठता है तन बदन सारा
लगने लगता है सब कुछ प्यारा
मिल जाती हैं जब
खुशियां ढेर सारी
ते कभी कभी
भर आती हैं आंखें भी
आ जाते हैं आंखों में
कुछ बूंद आंसू भी
मगर ये आंसू दुख के नहीं
खुशी के होते हैं
जी हां! मानिये यकीन
आंसू खुशी के भी होते हैं.(कृष्ण धर शर्मा,2003)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें